Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क होम्योपैथीक चिकित्सा शिविर कल

निशुल्क होम्योपैथीक चिकित्सा शिविर कल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संत बाबा दान्दूराम साहिब जतोई दरबार अजमेर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर कल 4 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि इस होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में डॉ. दीपिका टी मोरियानी द्वारा होम्योपैथिक दवाइयों से पूर्ण एवं स्थाई रूप से इलाज एवं महिलाओं से संबंधित समस्या, एवम् वर्तमान में मौसमी बीमारियो का भी होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा इलाज किया जाएगा । साथ ही होम्योपैथिक दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई  जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ