अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार मे सावन के पहले सोमवार को दिनभर दुग्धाभिषेक के लिए भक्तों का मेला लगा रहा।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि सुबह सवेरे भगवान शिव की ऊंची प्रतिमा का श्रंगार किया गया। ततपशचात महाराज योगेश शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई। सुबह सवेरे से ही दुग्धाभिषेक के लिए शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक कर बम बम भोले के नारे लगाते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर में नानक गजवानी, दीपू, मूलचंद, जयरामदास, अशोक(काली), गोर्धनदास, खितेश टहल्यानी, यश देवनानी, हर्षल, राहुल, देवीदास सूरत वाले व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं देकर धर्म लाभ प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ