Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 7 अगस्त को

निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 7 अगस्त को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव के सम्बन्ध में निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 7 अगस्त को किया जाएगा।

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मई 2024 तक के रिक्त पदों पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत बड़ल्या के सरपंच एवं ग्राम पंचायत गेगल के वार्ड संख्या 4 वार्डपंच पद के लिए उपचुनाव कराए जाने है। रिक्त पदों के लिए अर्हता दिनांक एक जनवरी 2024 के संदर्भ में निर्वाचन नामावली तैयार की जाएगी। इसके अनुसार आगामी मंगलवार 16 जुलाई को मतदान सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके अनुसार विशेष अभियान तिथि रविवार 21 जुलाई हैं। दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 26 जुलाई तक, दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि शुक्रवार 3 अगस्त तक तथा पूरक सूचियों की तैयारी सोमवार 5 अगस्त तक होगी। निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन बुधवार 7 अगस्त को किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ