अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर मंडल के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रकाश चंद मीना की उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक पद पर पदोन्नति हुई है। डॉ मीना 1986 यूपीएससी बैच के स्वास्थ्य सेवा अधिकारी है।
डॉ मीना ने लगातार अजमेर मंडल पर विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए चिकित्सा जगत मे कीर्तिमान स्थापित किए। उदयपुर एवं अजमेर अस्पतालों में रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ आम शहर वासियों के लिए कोविड काल में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त अजमेर के अस्पताल में दो अति आधुनिक ऑपरेशन थिएटर का निर्माण एवं ऑक्सीजन प्लांट की सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रमुख उपलब्धि रही।
अजमेर के केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद से जयपुर स्थानांतरित होकर केंद्रीय चिकित्सालय जयपुर जैसे महत्वपूर्ण अस्पताल में उन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है। 150 बेड के चिकित्सालय में 201 बेड का विस्तार करते हुए सुविधा उपलब्ध कराना उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। रेलवे लाभार्थीयो की चिकित्सा सुविधाओं के मध्य नजर इन्होंने स्वास्थ्य इकाई ,रेल निकुंज जगतपुरा की चिकित्सा सुविधाओं में काफी विस्तार किया।
डॉ प्रकाश चंद मीना प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर पद के साथ-साथ अतिरिक्त प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक केंद्रीय चिकित्सालय जयपुर का कार्यभार भी देख रहे हैं। डॉ मीना की इस पदोन्नति पर अजमेर की विभिन्न संस्थाओं एवं रेल परिवार ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं।
0 टिप्पणियाँ