अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर लायंस क्लब अजमेर द्वारा आशा गंज स्थित मायाणी अस्पताल में वहाँ कार्यरत 10 डॉक्टरों को माला एवं शाल पहना कर सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक मीडिया प्रभारी लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांत द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन आज सी ए दिवस के उपलक्ष् में 7 सी ए का उनके कार्य स्थल जा कर माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
इन दोनों कार्यों का संचालन क्लब के वरिष्ठ लायन संजय शर्मा ने सुचारू रुप से किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी ने सभी डॉक्टर एवं सी ए का स्वागत किया। क्लब सचिव लायन सतीश भटनागर ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रमों मे क्लब के कोषाध्यक्ष लायन महेन्द्र गोयल सहित क्लब सदस्य लायन मोहिनी ईसरानी, लायन नीता भटनागर, लायन सुषमा शर्मा, लायन मनीष शर्मा, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन उषा बंसल, लायन पी.सी. लूनिया, लायन टी सी जैन, लायन आर पी शर्मा, लायन एन के माथुर, लायन अनिल दोषी, लायन पुरषोतम आसवानी, लायन अशोक जैन, शकुंतला जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ