Ticker

6/recent/ticker-posts

प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करे : लाडिया

प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करे : लाडिया

एक हजार कपड़े के थैले आमजन को करेंगे वितरित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जो वस्तु हमारे जीवन के लिए नुकसानदायक हैं, उसका हर स्तर पर बहिष्कार करे । प्लास्टिक भी हमारी दिनचर्या उपयोग में शामिल हो गया हैं, जो हमारे शरीर, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पशु पक्षी के  लिए नुकसान दायक हैं । इसकी बजाय कपड़े के थैले का उपयोग करे । उक्त उद्धार लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा कपड़े के थैले के अनावरण के समय कहे । महिला सशक्तिकरण के प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी द्वारा एक हजार कपड़े के थैले बनवाए गए , जो आमजन में वितरित किए जायेंगे । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन 

राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस दौरान पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर के वामसीधर बाबू, प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, लायन निशांत जैन, लायन ग्लोरियां गिरी , लायन अंशु बंसल, लायन सुनील शर्मा सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ