अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर की साधारण सभा का आयोजन वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर अंगदान महादान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के डॉक्टर संजीव माहेश्वरी एवं डॉक्टर श्याम भूतड़ा ने अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला । साथ ही उपस्थित जनों को इस बारे में अनछुए पहलुओं पर विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि अंगदान पर समाज में काफी भ्रांतिया है, जो सत्य नहीं है । अंगदान से मृत्यु नहीं अपितु आप दूसरे शरीर में जिन्दा रहते हैं । साथ ही नौ व्यक्तियों को जीवनदान दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत देश विकसित देशों के मुकाबले में अंगदान में बहुत पीछे है । इसके लिए हमें समाज हित में इसके लिये अनुकुल वातावरण बनाने एवम जागरूकता लाने की आवश्यकता है।
इससे सदस्य काफी उत्साहित हुए और करीब 30 सदस्यों ने वहीं आनलाइन फार्म भरकर एवं शपथ लेकर अपनी सहमति प्रदान की। सभा का संयोजन लायन जे. के. जैन ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया। लायन किरण जैन ने ध्वज वन्दना की। सचिव लायन सतीश भटनागर ने सचिविय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । अंत में लायन अशोक जैन एल.आई.सी ने उपस्थित सभी सदस्यों का एवं डॉक्टर संजीव माहेश्वरी डॉक्टर श्याम भूतड़ा का धन्यवाद किया । लायन नीता भटनागर ने जुलाई माह में लायन सदस्यों के होने वाले जन्मदिन एवं शादी की वर्षगांठ पर सदस्यों को बधाई प्रेषित की अध्यक्ष जी ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।।
सभा में कोषाध्यक्ष लायन महेंद्र गोयल जी को समय पर डिस्ट्रिक्ट राशि जमा करवाने पर डिस्ट्रिक्ट द्वारा कुबेर अवार्ड से सम्मानित करने से प्राप्त सम्मान ट्राफ़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभा में लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन हेमन्त रावत, जेड.सी.लायन डा. पी. के. शर्मा, लायन रमेश तापड़िया लायन,पी. सी. टाक, लायन एम.के. मेहता, लायन जी.डी. वृन्दनानी, लायन डी के मेहरा,लायन हरीश गर्ग, लायन आर. पी. शर्मा, लायन संजय शर्मा, लायन बी.एन अरोड़ा, लायन कमलेश इनानी, लायन सुशील खण्डेलवाल, लायन पुरुषोत्तम आसवानी, लायन दर्शन सिंह, लायन मनीष शर्मा एंव कई वरिष्ठ एवं सम्मानित नये लायन सदस्य सपत्नीक उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ