अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा बाल कल्याण समिति का निरीक्षण किया गया। बाल कल्याण समिति की कार्यशैली एवं वर्तमान में किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान बाल-बालिकाओं की पत्रवलियाें का अवलोकन कर विशेष मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही उनके पुनर्वास में आ रही समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया। इसके संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली गईं। अब तक पुर्नवासित किए गए बालक-बालिकाओं की भी जानकारी ली। बाल कल्याण समिति द्वारा बालश्रम एवं भिक्षावृति जैसे मामलों में अब तक की गई कार्यवाही एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्योें के संबंध में जानकारी प्राप्त की। न्यायालयो में लम्बित प्रकरणों के संबंध में जानकारी एवं विधिक सहायता के माध्यम से किए जा सकने वाले प्रयासों के बारे में निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वर्तमान मे बालक-बालिकाओें के साथ हो रहे अपराधों, शोषित बालक-बालिकाओं को विधिक सहायता के माध्यम से न्याय दिलवाने, पुर्नवास के संबंध में किए जा रहे प्रयासों, बाल पीड़ित प्रतिकर स्कीम के माध्यम से भरण-पोषण दिलवाने एवं बाल शोषण के अपराधों के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं उनके माता-पिता को जागरूक करने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के समय बाल कल्याण समिति अधीक्षिका अजंलि शर्मा उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ