अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम पूज्यलाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से विद्वान पंडित आत्माराम शर्मा द्वारा मंदिर परिसर में विधि विधान पूजा पाठ के बाद व्रतदारी श्रद्धालुओं को कंगणी बांधकर झूलेलाल चालीहा व्रत का संकल्प दिलवाया गया।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर आए हुए श्रद्धालुओं ने झूलेलाल उपासना, झूलेलाल स्तुती व झूलेलाल चालीहा का पाठ कर के अपने व्रत प्रारंभ किया। https://youtu.be/8MWq0x3Qhac?si=suHJEl3mn7G1Gm-C
इस अवसर पर प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने झूलेलाल धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूलेलाल चालिहा व्रत का महत्व एव व्रत रखने की विधि की जानकारी देते हुए बताया की श्री झूलेलाल चालिहा का व्रत किसी के देखा देखी नहीं रखा जाता है। अपने माता पिता, पति की अनुमति सहमति लेकर यह व्रत रखना चाहिए। व्रत धारी को सादगी अपनाना चाहिए सात्विक भोजन करना चाहिए सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। बाल, दाड़ी, नाखून नहीं कटवाना चाहिए, सादा वस्त्र पहनने चाहिए । पलंग पर ना सोकर जमीन पर सोना चाहिए। चालीस दिन संसारिक सुखों का त्याग करना चाहिए। अधिकतम समय श्री झूलेलाल साहब की उपासना में बिताना चाहिए, जल के जीवों को समर्पित करने के लिए अखों साहब कुनड़ी (कलश) में एकत्र करना चाहिए। 40 वें दिन विधि विधान के साथ दरिया पूजन करके जल के जीवों को समर्पित करना चाहिए। इस अवसर पर झूलेलाल धाम के ट्रस्टी गण, सेवादारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ