Ticker

6/recent/ticker-posts

भार्गव समाज ने वृक्ष लगाओं धरती मां को बचाओं के तहत वृक्षारोपण किया

भार्गव समाज ने वृक्ष लगाओं धरती मां को बचाओं के तहत वृक्षारोपण किया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर भार्गव सभा संस्था द्वारा वृक्ष लगाओं धरती मां को बचाओं के तहत राजीव मार्ग, पंचशील स्थित बागीचे में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्था के सचिव अत्रि भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में वृक्षारोपण की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। हमारे पर्यावरण को प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, और वन्य जीवों के आवास की कमी जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते है जो हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, इसके लिए समाज ने मां धरती को पुनः हरियाली से आच्छादित करने के प्रयास में वृक्ष लगाओं धरती बचाओं के तहत वृक्षारोपण किया है।

इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष प्रहलाद स्वरूप भार्गव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में, वृक्ष हरित स्थानों को बढ़ाकर हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। वे शीतल छाया प्रदान करते हुए गर्मियों में तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होते है। प्रत्येक समाज व व्यक्ति को अपने खुशी के अवसर पर  वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज के अवसर पर भार्गव समाज के सदस्य रविन्दर कुमार, प्रहलाद स्वरुप, मन्जू, मुनेश शंकर, प्रतीक, दिनेश, दीपक (एल.आई.सी), दीपक (ब्रह्मपुरी), दीपक (एस. बी.), स्मिता, पंकज, योगीता, जवाहर, नीरज-भावना, शिल्पा, सुमन भार्गव उपस्थित थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनिल महावर (यूनाईटेड इंश्योरेंस) और राजेश का विशेष सहयोग रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ