Ticker

6/recent/ticker-posts

जयपुर, कोटा, जोधपुर की तर्ज पर विकसित होगा अजमेर : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित पटेल मैदान में एथलेटिक्स व फुटबॉल के खिलाड़ियों को निःशुल्क खेलने दिया जाए। जिला प्रशासन बजट घोषणाओं पर जल्द अमल करें। कचहरी रोड का निर्माण ठेकेदार की राशि रोक कर शॉर्ट टर्म नोटिस के आधार पर करवाया जाए। साइंस पार्क

पटेल मैदान में निःशुल्क मिलेगा खिलाड़ियों को प्रवेश : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष की जिला कलक्टर और निगम आयुक्त के साथ बैठक

कई मुद्दों पर चर्चा, दिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश

बजट घोषणाओं पर जल्द कार्यवाही के निर्देश

रसायनशाला में बनेगा पंचकर्म आयुर्वेदिक अस्पताल

ठेकेदार की राशि रोक कर कराया जाएगा कचहरी रोड़ का निर्माण* 

15 अगस्त से पहले शुरू होगा साइंस पार्क का काम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित पटेल मैदान में एथलेटिक्स व फुटबॉल के खिलाड़ियों को निःशुल्क खेलने दिया जाए। जिला प्रशासन बजट घोषणाओं पर जल्द अमल करें। कचहरी रोड का निर्माण ठेकेदार की राशि रोक कर शॉर्ट टर्म नोटिस के आधार पर करवाया जाए। साइंस पार्क का काम 15 अगस्त से पहले शुरू करवाया जाएगा। अजमेर विकास जयपुर, कोटा एवं जोधपुर की तरह कराया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाऊस में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं नगर निगम सीईओ देशल दान के साथ शहर से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं निर्देश दिए। 

पटेल मैदान मेें निःशुल्क खेलेंगे खिलाड़ी

अजमेर शहर के विभिन्न खिलाड़ियों एवं खेल प्रतिनिधियों ने देवनानी से मिल कर पटेल मैदान में खेलने की अनुमति दिलाने का आग्रह किया था। इस पर देवनानी ने नगर निगम आयुक्त को बुला कर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को खेलने से नहीं रोका जाए। उन्हें निःशुल्क प्रवेश दिया जाए। पटेल मैदान में एथलेटिक्स एवं फुटबॉल के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। 

बजट घोषणाओं पर शीघ्र शुरू हो काम

देवनानी ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि अजमेर जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं पर तुरन्त काम शुरू हो। राज्य सरकार ने प्रभारी मंत्री व सचिवों के इन कामों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए लगाया है। उनके निदेशन में जल्द से जल्द कार्रवाई हो। आयुर्वेद विश्वविद्यालय, स्पोटर्स कॉलेज, नालें, ईआरसीपी, ब्रह्मा मन्दिर कॉरीडोर विकास की शीघ्र कार्यवाही की जाए। 

यूनिवर्सिटी के पास आयुर्वेद विश्वविद्यालय, रसायनशाला में पंचकर्म अस्पताल

देवनानी ने बजट घोषणा की अनुपालना में आयुर्वेद विश्वविद्यालय की भूमी को लेकर चर्चा की। जिला प्रशासन ने बताया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पास काफी भूमि खाली है। इस जगह पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थापना की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इससे विश्वविद्यालय के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण भी हट जाएंगे और शैक्षणिक उपयोग हो सकेगा। इसी तरह पुष्कर रोड पर रसायनशाला परिसर में 78 लाख की लागत से नया पंचकर्म आयुर्वेद अस्पताल तैयार किया जाएगा। 

शॉट टर्म टेंडर से कचहरी रोड़ निर्माण

विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि कचहरी रोड़ सड़क निर्माण में देरी से प्रतिदिन हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से काम अटका पड़ा है। देवनानी ने निर्देश दिए कि ठेकेदार की सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि रोकी जाए। इस राशि से शॉर्ट टर्म टेंडर के आधार पर काम करवाया जाए। 

15 अगस्त से पहले शुरू होगा साइंस पार्क का काम

देवनानी ने बताया कि पंचशील में साइंस पार्क का निर्माण करने वाली फर्म को शीघ्र काम करने के निर्देश दिए गए हैं। चारदीवारी का काम लगभग पुरा हो चुका है। अन्दर का काम 15 अगस्त से पहले शुरू कर लिया जाएगा। 

पेराफेरी में आबादी विस्तार

देवनानी ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की पेराफेरी क्षेत्र में गांवों में आबादी विस्तार जल्द किया जाए। हाथीखेड़ा, बोराज, काजीपुरा, खरेकड़ी, लोहागल, अजयसर, माकड़वाली आदि क्षेत्रों में समस्यों का समाधान किया जाए। 

नालों का निर्माण जल्द हो

देवनानी ने कहा कि बजट में कई करोड़ रूपए की लागत से नालों के निर्माण की घोषणा की गई है। इनके काम जल्द शुरू किए जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ