अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ट्रेनों का समयबद्ध संचालन यात्रियों की सुविधा का ही एक रूप है। गाड़ियों के लेट होने से यात्रियों को असुविधा होती है ऐसे में रेल प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि ट्रेनें अनावश्यक लेट न हों। ट्रेनों के समयबद्ध संचालन हेतु समयपालन एक महत्वपूर्ण बिंदु है। विगत सप्ताह अजमेर मंडल ने 100% समय पालन (पंक्चुअलिटी) हासिल किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा समयपालन को सतत रूप से मॉनिटर किया जाता है। अजमेर मंडल के विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के फलस्वरुप मंडल पर गाड़ियों का समयपालन उच्च स्तर पर रहता है । इसी कड़ी में एक और उपलब्धि जुड़ते हुए अजमेर मंडल ने गत सप्ताह (21 जुलाई से 27 जुलाई) में 5 दिन (21, 22, 24, 25 एवं 27 जुलाई) 100% समयपालन की उपलब्धि हासिल की है।
0 टिप्पणियाँ