अजयमेरु प्रेस क्लब ने किया माहेश्वरी का अभिनंदन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। व्हाट्स एप, सोशल और डिजिटल मीडिया के कठिन दौर के बावजूद पुस्तकों का भविष्य उज्ज्वल है। राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने अजयमेरु प्रेस क्लब में सम्पन्न अपने अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भी उनके प्रकाशन समूह में ढाई हजार से अधिक पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं। माहेश्वरी ने कहा कि पुस्तकों के प्रचार प्रसार के लिये उनका समूह हर शहर में जाकर साहित्य उत्सवों का आयोजन करने की योजना बना रहा है। इसके तहत समूह की टीमें अनेक शहरों में जाकर स्थानीय बौद्धिक संस्थाओं व प्रबुद्धजन की सहायता से पुस्तक मेले, पुस्तक उत्सव एवं पुस्तक चर्चाओं का आयोजन करेंगी तथा अनेक स्थानों पर पुस्तकालयों की स्थापना में भी सहायता करेगी।
कार्यक्रम के दौरान पुस्तक प्रकाशन में अतुलनीय योगदान देने पर माहेश्वरी का अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह में डॉ रमेश अग्रवाल और राजेन्द्र गुंजल ने माहेश्वरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इससे पहले उन्हें शाल ओढ़ा कर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर अजयमेरु प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने अशोक माहेश्वरी के सादगीपूर्ण व्यक्तित्व एवं लेखकों के प्रति उनके मैत्रीपूर्ण व्यवहार की प्रशंसा करते हुए राजकमल प्रकाशन समूह की विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला। क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं सचिव गुरजेन्द्र सिंह विर्दी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को साहित्यकार डॉ. नवलकिशोर भाभड़ा, रासबिहारी गौड़, बख्शीश सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेश राठी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर क्लब के महासचिव सत्यनारायण जाला, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश कटारिया सहित कार्यकारिणी एवं क्लब के अनेक सदस्य एवं नगर के अनेक साहित्यकार उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ