Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में अजमेर ने फहराया परचम

करणी अकादमी के 80 शूटर्स को मिली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की पात्रता

करणी अकादमी के 80 शूटर्स को मिली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की पात्रता

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जयपुर में संपन्न राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में अजमेर के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम फहराया। इस प्रतियोगिता में करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग अकैडमी के 85 निशानेबाजों ने भाग लेते हुए पदक जीते। 80 निशानेबाजों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु भी पात्रता अर्जित की है। 

जिला राइफल्स शूटिंग संगठन के पदाधिकारी हिम्मत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सैयद अबुल हसन रीना कटरा एवं सृष्टि अरोड़ा ने पदक जीतकर अजमेर का गौरव बढ़ाया। उनके प्रशिक्षक मनोज शर्मा में निर्मल सिंह के निर्देशन में यह सफलता अर्जित की है। 

राठौर के अनुसार पुरुष वर्ग में राजवीर सिंह लोकेश गोपाल मेघवाल सौरव जर्रार चिश्ती नैतिक विनीत तनिष्क भाग लिया महिला वर्ग में सौम्या सिंह दौलत शक्तावत पिस्टल शूटिंग पुरुष वर्ग में आर्य प्रताप सिंह इंजेय राज सिंह हिमांशु राजवीर तक सुरेंद्र प्रियांशु तंवर आशीष परीक्षित सूर्यवान जितेंद्र शेर सिंह धर्मवीर प्रद्युम्न मयंक हर्षित हर्षित कुमावत दिव्यांशी भाव प्रशांत रितु आकृति प्राची स्वाती कारण 

पिस्टल शूटिंग महिला वर्ग में मिनरल जिज्ञासा कर कशिश कंवर मीणा पुरी सुमन भाटी मानवी हैरिट्वी अंबी शालू रेनू पुरुष वर्ग में अजय सिंह राठौड़ तथा रवि कुमार बंजारा योगेश अंशुमान एवं सृष्टि का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ