Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर्स डे एवम् सी ए डे पर 8 डॉक्टर्स और 3 सीए सम्मानित

डॉक्टर्स डे एवम् सी ए डे पर 8 डॉक्टर्स और 3 सीए सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायन्स क्लब अजमेर शौर्य के तत्वावधान में डॉक्टर्स डे एवम् सी ए डे पर 8 डॉक्टर्स और  3 सी ए का सम्मान समारोह किया गया । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल द्वारा घोषित जुलाई माह के कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन सीमा शर्मा, सचिव लायन प्रतिभा विश्वा एवम् कोषाध्यक्ष लायन अमिता शर्मा ने डॉक्टर्स एवम् सी ए का स्वागत किया एवम् उनके कार्यों से परिचय कराया । 

जे एल एन हॉस्पिटल के डॉ. धर्मेंद्र सिंह फतेहपुरिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रमोद पारीक (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजवीर एन कुलदीप ( टी बी,श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ.लीना वर्मा(पैथोलॉजिस्ट), डॉ. स्वप्निल स्माधिया (न्यूरोफिजिशियन), डॉ. आर के भारती(नैचुरोपैथी किडनी,लीवर स्पेशलिस्ट), डॉ. अमृता शौत्रिय (फिजियोथेरेपिस्ट) एवम् डॉ.दीपक (फिजियोथेरेपिस्ट) का दुपट्टा पहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में पारंगत सी ए पूर्वी तिवारी, रचना जैन, एवम्  विनय गोयल का शॉल ओढ़ाकर श्रीफल व सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लायन कला चौहान, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन ममता विश्नोई , लायन जागृति केवलरमानी, लायन सुनीता शर्मा, लायन मंजू बाला, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन रेणु, लायन बीना तोतलानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ