Ticker

6/recent/ticker-posts

12 वर्षीय देवांश जोशी ने बनाई ड्रांइग बुक, किशनानी ने किया बुक का विमोचन

12 वर्षीय देवांश जोशी ने बनाई ड्रांइग बुक, किशनानी ने किया बुक का विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
12 वर्षीय देवांश जोशी ने अपनी नई सोच के आधार पर बच्चों के लिए एक ड्राइंग कलर बुक बनाई है। देवांश ने पहले पेंसिल से विभिन्न चित्र स्केच किए और उन्हें प्रिंटिंग प्रेस में छपवाया। इस कलर बुक का विमोचन प्रगति नगर स्थित श्री अमरापुर सेवा घर में सिंधी साहित्य शोध संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने किया।

इस अवसर पर किशनानी ने कहा कक्षा छः में पढ़ने वाले बालक ने बच्चों के लिए ड्राइंग बुक बनाना एक बड़ी सोच को दर्शाता है। इतनी छोटी उम्र में देवांश ने पहली बुक बनाई है, आने वाले समय में कई पुस्तकें लिख सकता है। ऐसी प्रतिभा को हम सब को आगे बढ़ाने में उत्सावर्धन करना चाहिए। देवांश द्वारा तैयार की गई कलर बुक में बच्चे रंग भरकर ड्राइंग सीख सकते हैं। देवांश की सक्रिय भागीदारी धार्मिक कार्यों में भी रही है। श्री राम नाम परिक्रमा, अजमेर में प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ के आयोजन में निरंतर भाग लेता रहा है।

इस अवसर पर शंकर बदलानी, ज्योति जोशी, राजीव शर्मा, संजय शर्मा व विद्यार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ