Ticker

6/recent/ticker-posts

लायन्स एलिट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 116 यूनिट रक्तदान

लायन्स एलिट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 116 यूनिट रक्तदान

उदयपुर (अजमेर मुस्कान)। 
लायन्स क्लब उदयपुर एलीट एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेल्वे एम्प्लॉयीज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में रेल्वे चिकित्सालय मे विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 116 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि नॉर्थ वेस्टर्न एंप्लाइज यूनियन के तत्वावधान में उदयपुर, अजमेर, आबूरोड, डूंगरपुर में एक साथ रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमे कुल 764 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । शिविर संयोजक लॉयन अशोक चौधरी  के अनुसार शिविर की अध्यक्षता डॉ महेश मीणा रेलवे वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी राणा प्रताप नगर ने की ।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन के सहायक मंडल मंत्री एन.एल. विजय व लायंस क्लब उदयपुर एलीट के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में मंचासीन अतिथियों, लायंस क्लब एलीट के पदाधिकारियों, उपस्थित रेल कर्मचारियों एवं रक्त दाताओं का अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए वर्ष पर्यन्त की जा रही विभिन्न रचनात्मक एवं सामाजिक गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी से अवगत कराया। 

जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन ज्योतिप्रकाश कुमावत ने बताया कि  शिविर का पुर्व प्रांतपाल लॉयन अनिल  नाहर द्वारा अवलोकन कर इस मानवीय सेवा कार्य के लिए लायंस एलिट के साथियों की भूरी भूरी प्रसंशा की गई l शिविर सुबह 9 बजे से सरल ब्लड बैंक एवं आर  एन टी मेडिकल हॉस्पिटल की प्रशिक्षित टीम के नेतृत्व में रक्तदान प्रारम्भ हुआ एवं दोपहर 3 बजे तक चला। आयोजन में यूनियन के मुनेश कुमार मीणा, राजेश विश्नोई, रामजी लाल सैनी, देवेंद्र योगी,  धर्मेश चतुर्वेदी, राकेश शर्मा, रामचरण मीणा,आदि उपस्थित रहे।

शिविर में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा भी सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर पुर्व संभागीय अध्यक्ष नितिन शुक्ला  भी उपस्थित रहे।  सह संयोजक लायन नितिन शुक्ला  ने  रक्त संरक्षण टीम व रक्तदाताओं के साथ क्लब साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर क्लब सचिव लायन राजकुमारी खाब्या, कोषाध्यक्ष लायन शरद जैन, पुर्व अध्यक्ष लॉयन वंदना शुक्ला , रेणु कुमावत, पिंकी जैन, अरविंद जैन, रेखा जैन,ललित खाब्या, लॉयन  रविंदर जी कोठरी , लायंस क्लब उदयपुर मणिकार्णिका से अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, सचिव पुष्पा जावा एवं तुलसी राम सहित अन्य साथियों ने उपस्थित रहकर सेवाएं प्रदान की|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ