अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायन्स क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आगरागेट, नसियां मार्ग, गंज आदि क्षेत्रों में गर्मियों में पक्षियों के पीने के पानी के लिए आमजन को परिंडे वितरित किये गए । बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि तंबाकू जैसे जानलेवा पदार्थों से दूर रखने के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नसियां मार्ग स्थित बड़ा रंगमहल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । ताकि वे अपने घर की मुंडेर, छत, दीवारों पर रोजाना पानी भरकर रख सके। इस अवसर पर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा, लायन राजेंद्र गांधी, लायन विनय गुप्ता, कमल गंगवाल, विजय पांड्या, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ