Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू प्रेस क्लब में योग दिवस पर योगाभ्यास संपन्न

अजयमेरू प्रेस क्लब में योग दिवस पर योगाभ्यास संपन्न


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब में शुक्रवार को दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक घंटे का योगाभ्यास किया गया । विवेकानंद केंद्र के सहयोग से योगाभ्यास डॉक्टर अशोक मित्तल और कुशल उपाध्याय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । दोनों ही विवेकानंद केंद्र के अधिकृत योग शिक्षक है ।

https://youtu.be/ev4iZ-qYYGY?si=mu8ZX1_Mt4OcU6CS

इस दौरान योग के विभिन्न आसन और मुद्राएं की गईं । प्राणायाम के गुर भी सिखाए गए । इसी क्रम में ध्यान भी लगाया गया । विभिन्न आसनों की बारीकियां भी समझाईं गई । कार्यक्रम में राजेन्द्र गुंजल, सत्यनारायण जाला, चंद्र प्रकाश कटारिया, विनीत कुमार लोहिया, सुदेश चंद्र शर्मा, सुशील कुमार बंसल, डॉक्टर शशि मित्तल, प्रभा लोहिया, एस एन अग्रवाल सहित करीब 25 सदस्यों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीब 60 सदस्यों ने भाग लेने की स्वीकृति दी थी । पर भारी बारिश के कारण कई सदस्य रास्ते में ही फंस गए । लोहिया दम्पती तो भीगते हुए कार्यक्रम में पहुंचे। 

https://youtu.be/ev4iZ-qYYGY?si=mu8ZX1_Mt4OcU6CS

इससे पहले डॉ.रमेश अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने योग दिवस पर एक पोस्टर का विमोचन भी किया । अंत में राजेन्द्र गुंजल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ