अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक दिन पूर्व दिगंबर जैन महासमिति के द्वारा वैशाली नगर स्थित विद्यासागर तपोवन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र पाटनी ने बताया कि आम अमरूद, आंवला, चीकू बिल आदि पेड़ों के साथ छायादार वृक्ष भी लगाए गए। माहसमिति के सुनील खटोड़ के द्वारा ट्री गार्ड की व्यवस्था की गई । इस अवसर पर अजमेर की अध्यक्ष रूप श्री जैन, सचिव अनुभा जैन, कोषाध्यक्ष सुनीता जैन, रिंकू जैन, कुसुम जैन, अनिल गंगवाल, मनोज मोडासिया, कैलाश सेठी, अरविंद सेठी, ज्ञान पाटनी, पुखराज अजमेरा, महेंद बडजात्या, संजय सेठी, महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी भी उपस्थित रहे। महासमिति सामाजिक सरोकार के कई कार्यक्रम करते रहते हैं। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
0 टिप्पणियाँ