Ticker

6/recent/ticker-posts

वेस्ट की चार्टर नाइट संपन्न

सकारात्मक सोच के साथ करे कार्य : गर्ग

वेस्ट की चार्टर नाइट संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की चार्टर नाइट एवं अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी वैशालीनगर स्थित होटल मानसिंह के सभागार में संपन्न हुई ।  

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब के स्थापना दिवस को चार्टर नाइट के रूप मनाया जाता हैं । इस अवसर पर चार्टर सदस्यो पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे एवम् लायन ओ पी केवलरमानी का शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही केक काटा गया । 

कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि आप कोई भी सेवा कार्य करे, अपनी सोच सकारात्मक रखे । अच्छे कार्यों को हमेशा याद किया जाता हैं । साथ ही दूसरो को भी प्रेरणा मिलती हैं । लायंस के सेवा कार्य छवि निर्माण का कार्य करती हैं ।   पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने भी विचार रखे । क्षेत्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला का भी माला पहना कर स्वागत किया । पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने मंच संचालन किया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन उमा मिश्रा ने पढ़ी । क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल ने स्वागत भाषण दिया । क्लब सचिव लायन तरुण अग्रवाल ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।  समारोह में मुख्यातिथियो के कर कमलों से क्लब सदस्यो द्वारा विभिन्न सेवा कार्य भी सम्पन्न कराए गए । वर्ष भर सेवा में अग्रणी रहने वाले सदस्यो को अध्यक्षीय अवार्ड से सम्मानित किया गया ।   

इस अवसर पर लायन एस एस सिद्धू, लायन सोमरत्न आर्य, लायन कमल शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन सतीश गुप्ता लायन अनिल उदासी, लायन राजकुमारी पांडे, लायन रियाज अहमद मंसूरी, लायन प्रदीप बंसल, लायन सुनील शर्मा, लायन सुशील गोयल, लायन प्रवीण गुप्ता, लायन जे के जैन, लायन सीमा वीरेंद्र पाठक, लायन हरमिंदर मोंगा सहित विभिन्न क्लब से आए पदाधिकारी उपस्थित थे । अंत में क्लब कोषाध्यक्ष लायन चरण प्रकाश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ