दो दिवसीय नाट्योत्सव रंगभेरि प्रथम दिन कलाकारों ने दिखाये अभिनय के जौहर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आधुनिक नाट्य कला संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाट्योत्सव रंगभेरि का आगाज़ शनिवार को सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच पर हुआ।
नाट्योत्सव में प्रथम दिन लाखन सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक कुक्डू कू.... का मंचन किया गया, नाटक में विद्यालय में बच्चों के खेलकूद व क्लास में बच्चों की शैतानियां, अध्यापकों के द्वारा पैरेन्टस् को सीख देना व बच्चों का पक्ष लेते हुए बच्चों नुकसान होगें बच्चों अपने संवादो व सशक्त अभिनय से प्रस्तुति को जीवंत कर दिया। नाटक में मिकेश वर्मा, प्रिसिंपल राहुल की माँ , अध्यापक अन्य कलाकारों में अर्थव सिंह, हेमांक वर्मा, जान्हवी साहू, जीविका वर्मा, आदित्य, अर्णव आर्य ने अभिनय किया।
नाट्योत्सव में नाटक में नाटक पश्चताप लाखन सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक में स्क्रिप्ट चयन से लेकर कलाकारों के चयन और फिर रियर्सल में होने वाली परेशानियों जिसमें नाटक की हिरोईन का बीच में चले जाना और निर्देशक का अपनी पत्नी को हिरोइन बनाने को बेखूबी तरीके से अपने सशक्त अभिनय से सभी दर्शको की वाहवाही लूटी। नाटक में डायरेक्टर उज्ज्वल मित्रा, पत्नि होशिका भाटिया, नेता विकल्प सिंह, कचरा बीनने वाली चारू सिंह भूमिका में थे अन्य भूमिकाओं में लव कौशिक, प्रवीण जोशी, लावण्या, अर्णव थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में विधायक अनिता भदेल, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल उपस्थित थे। सभी नाटकों में सहायक निर्देशन विकल्प सिंह, उज्जवल मित्रा ने किया। व आभार संस्था अध्यक्ष हरबंस सिंह दुआ ने व्यक्त किया। नाट्योत्स का संचालन संयोजक नरेन्द्र भारद्वाज व माधवी स्टीफन ने किया। प्रकाश व ध्वनि अनिल कुमार की थी।
समारोह के द्वितीय दिन
दो नाटको का मंचन आज
समापन के दूसरे दिन शाम 6:30 बजे लाखन सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक बीबी का किडनैप व नाद संस्था जयपुर की ओर से राजस्थान हास्य नाटक भेली बात की प्रस्तुुति नाटक के लेखक अनिल मारवाड़ी के निर्देशन में किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ