अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मोहर्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न अधिकारियों के साथ दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने ताजिया और हायदोस मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ इमाम बड़ा और अंदर कोट हताई चोक भी देखा। इस अवसर पर उपखंड मजिस्ट्रेट शिवाक्षी खांडल, दरगाह सीओ, दरगाह प्रभारी, नगर निगम, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, सहित अन्दर कोट पंचायत के अध्यक्ष शामीर खान, सचिव शफीक अहमद, मोहर्रम कन्वीनर रिजवान खान, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम मोहम्मद शादाब, एस एम अकबर, अंजुमन सदस्य शाहनवाज चिश्ती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ