Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक अभिभावक समिति अजमेर : बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

शिक्षक अभिभावक समिति अजमेर : बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

एंटी मजनू स्क्वाड का गठन करने, बालिका विद्यालय, महाविद्यालय कोचिंग संस्थान के बाहर खड़े मजनुओं को गिरफ्तार कर उनके अभिभावकों को बताएं : शिक्षक अभिभावक समिति 


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
शिक्षक अभिभावक समिति के बैनर तले  शिक्षको और अभिभावकों ने  बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर रैली निकाल कर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।  शिक्षक अभिभावक समिति के बैनर तले महिलाओं, महिला शिक्षिकाओं और अध्यापकों ने आक्रोश रैली निकाल कर जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार गौतम और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपकर  समिति ने एंटी मजनू स्क्वाड का गठन करने, बालिका विद्यालय महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान के बाहर खड़े मजनुओं को गिरफ्तार कर उनके अभिभावकों को बताए। शहर के  घूमने के स्थान, स्मारकों पर विशेष गश्त कराई जावे। आदि मांगो को लेकर  वार्ता करी। 

इस अवसर पर रेखा बघेल, रामकंवर विजय वर्गीय, राजेश सत्यवाना, वंदना मिश्रा, मीना शर्मा, शालिनी निगम, मीनाक्षी शर्मा, स्नेहलता दोसाया,    अंजना विजय, अनिता गड़वाल, चारु कपूर, सुनीता शर्मा, लक्ष्मी मेघानी , मीनू शर्मा, अदिति सोनी, सुरजीत कौर, करुणा कुमावत, सीता वैष्णव, शकुंतला, हिमानी नामा, सुमन लता आदि मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ