Ticker

6/recent/ticker-posts

सतगुरु स्वामी टेऊँराम के जीवन से लें प्रेरणा : स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री

सतगुरु स्वामी टेऊँराम के जीवन से लें प्रेरणा : स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री

वैशाली नगर ईकाई में सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समारोहपूर्वक समापन

विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियां ने सभी का मन मोह लिया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सतगुरु स्वामी टेऊँराम के जीवन में जो सादगी व अपने गुरू के प्रति समर्पण था उसे हम बाल्यकाल से ही प्रेरणा लेकर भक्ति करें तो आनन्द ही आनन्द होगा। बच्चों को संस्कारवान बनाने के पुनीत सेवा कार्य के लिये भारतीय सिन्धु सभा के सभी कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों को शुभाशीष कि वे आयोजन करते रहें और आश्रम सहयोग करता रहेगा। ऐसे आशीर्वचन प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के स्वामी ब्रहमानन्द शास्त्री ने वैषाली नगर ईकाई की ओर आश्रम में सिन्धी बाल संस्कार शिविर के समापन अवसर पर कहे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर आश्रम के स्वामी रामप्रकाश, हशू आसवाणी, सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, वैषाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वृंदाणी, सिन्धी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी, झूलेलाल मन्दिर के शंकर टिलवाणी ने स्वामी टेउंराम जी, स्वामी बसंतराम जी व आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर आरती पूजन कर किया।

शिविर गीत मुस्कान कोटवाणी ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष किशन केवलाणी व आभार ईकाई सचिव पुरूषोतम जगवाणी ने दिया। मंच का संचालन संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने किया।

शिविर में बच्चों को योग व प्रार्थना दौलतराम थदाणी ने करवाई। शिक्षण कार्य मंजू लालवाणी, ज्ञानी मोटवाणी, हरी चांदवाणी, मंजू लालवाणी व संगीत के प्रशिक्षण मीना मनवाणी, हेमा केवलरामाणी, भूमि चांदवाणी, भावना सबनाणी, नम्रता पमनाणी ने तैयार कर मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा।

शिविर में 82 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही जिन्हें प्रदेश द्वारा प्रकाषित संस्कार पुस्तक के साथ कॉपी पेन व सामग्री वितरित की गई। समापन पर सभी को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किया गया।

कार्यक्रम में महेश टेकचंदाणी, मोटूमल, दिलीप भूराणी, कुमार लालवाणी, सीताराम बच्चाणी, मुकेश आहूजा, मनीष गुवालाणी, कंचन नवलाणी, रेणू जेठाणी, नेहा, सरला, ओमप्रकाश शर्मा, रवि पमनाणी, मीरा टिक्याणी, थावंरदास गुरनाणी, मोहन बदलाणी  सहित अलग अलग संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सिन्धू भवन पंचशील नगर में समापन शनिवार 8 जून को

कार्यक्रम संयोजक मुकेश आहूजा ने बताया कि सिन्धू भवन पंचशील नगर में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार षिविर का समापन शनिवार 8 जून साांय 5.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उन्हे प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार पंचायत की ओर से वितरित किये जायेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ