Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करें : डॉ भारती दीक्षित

राजस्व प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करें : डॉ भारती दीक्षित

राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले के राजस्व मामलों की प्रगति के सम्बन्ध में सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि राजस्व प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करें। भूमि सम्बन्धी नामांकरण समयबद्ध रूप से नियमानुसार करें। राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए कोर्ट डे की संख्या बढ़ाएं। सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को राजस्व न्यायालय सम्बन्धी कार्य आवश्यक रूप से करें। पुराने लम्बित प्रकरणों को विशेष प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। सहायक कलक्टर मुख्यालय, किशनगढ़ तथा अजमेर उपखण्ड क्षेत्र के द्वारा तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों में निर्धारित बिन्दुओं के आधार पर जांच करें। इन्हें दो माह की समय सीमा में निस्तारित करें। भू-संपरिवर्तन के लिए आवश्यक एनओसी स्पष्ट रूप से लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सफाई आदि कार्यो के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाए। धारा-90ए एवं बिना अनुमति कृषि से गैर कृषि उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। बैठक में गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। इन प्रकरणों को क्षेत्राधिकार के अनुसार निस्तारित करें। सिलिंग के लम्बित प्रकरणों के डाटा को सही करें। विभिन्न न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों के लिए पत्रावलियां मंगाए जाने पर समय पर भिजवाएं। रिकॉर्ड भिजवाने की सूचना जिला स्तर भी भेजी जानी चाहिए। नोटिस तामिली की कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न करावें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार गौतम, गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ