सिन्धी बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुये समाज के विद्यार्थियों को सिन्धु भवन में 7 जून को आयोजित चण्ड उत्सव के कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधाकिशन आहूजा ने की।
कार्यक्रम में पधारे सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी व नगर निगम अजमेर के स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप भंभाणी ने विचार प्रकट करते हुये विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य के साथ मातृ भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए जिससे अपनी संस्कृति व त्यौहार से जुड सके। उन्होंने सिन्धु भवन में आयोजित होने वाले निरंतर कार्यक्रमों की भी सराहना की।
धार्मिक कार्यक्रम में मशहूर संगीतकार घनश्याम ठारवाणी भगत ने आराध्यदेव झूलेलाल के पंझडों व भजनों की प्रस्तुति दी। सामूहिक छेज, दीपदान व महाआरती से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कर्यक्रम में पंचायत के उपाध्यक्ष मोहन चेलाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मनोज मेंघाणी, श्रीचन्द मोतियाणी, अजीत मूलाणी, मूलचंद केवलाणी, विजय आलमचंदाणी, कमल मोतियाणी, राजकुमार आहूजा, माला टेवाणी, आशा केसवाणी, कंचन हरवाणी, कान्ता मोतियाणी, टेकचंद गोधवाणी, नानक खानंचदाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शनिवार को हुआ समापन
संयोजक मुकेश आहूजा ने बताया कि 1 जून से चल रहे शिविर का समापन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व पंचायत अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा ने शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, भारत माता व सिन्ध के मानचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर में उपस्थित रहे विद्यार्थियों द्वारा मनमोहन प्रस्तुतियां दी एवं स्वामी टेउराम जीवन पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। सभी को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट की गई।
योग व प्रार्थना अशोक टेवाणी ने करवाई। माला टेवाणी, आषा केसवाणी, कंचन हरवाणी अंजलि हरवाणी, मीना, लवि भारद्वाज ने सिन्धी भाषा का षिक्षण व संगीत की शिक्षा दी। लक्षमणदास लख्याणी ने शिविर की विस्तृत जानकारी दी। कमल मोतियाणी ने सभी का स्वागत किया। शिविर में संगठन के गीत व सामूहिक प्रार्थना करवाई गई।
0 टिप्पणियाँ