Ticker

6/recent/ticker-posts

स्पॉ थैरेपी प्रशिक्षण के आवेदन 5 जून तक

स्पॉ थैरेपी प्रशिक्षण के आवेदन 5 जून तक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
माखुपुरा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कम्प्यूटर ऎडेड एम्बॉयडरी एण्ड डिजाईनिंग एवं स्पॉ थैरेपी के लिए लघु अवधि पाठ्यक्रम शीघ्र प्रारम्भ किए जाएंगे। संस्थान प्रधान शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि ये लघु अवधि पाठ्यक्रम स्ट्राईव योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ किए जाऎंगे। इच्छुक महिला अभ्यर्थी सादे कागज पर आवेदन इस संस्थान में स्ट्राईव प्रभारी श्रीमती गामिनी शर्मा को 5 जून तक जमा करा सकते है। आहर्ताएं पूर्ण होने तथा बैच पूर्ण होने पर यह पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ