अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दिगंबर जैन महासमिति के द्वारा पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम विद्यासागर तपोवन क्षत्रिय योजना में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक व प्रेरणा स्त्रोत मनोज मोडासिया रहे। महिला संभाग की अध्यक्ष रूपश्री जैन के प्रयास से बड़ी संख्या में सहभागी उपस्थित रहे।
https://youtu.be/9E1xZHFRFJE?si=ww200wqpuvlg-rgD
महासमिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार की विधाओं को राष्ट्रीय स्तर के मैटर के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। रूपश्री जैन ने बताया कि शिविर में योग की मैटर साधना दनघशिया ने अर्हम योग करवाया। संजय सेठी के द्वारा मांडना व रंगोली का प्रशिक्षण दिया गया। श्वेता कटारिया के द्वारा डांस अंजलि के द्वारा ब्यूटीशियन का व मीना दोषी के द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स प्रशिक्षण दिया गया।
मनोज मोडसिया, राजेंद्र पाटनी, विनय गदिया, अशोक पहाड़िया एवं अजय दोषी कुसुम जैन के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। महासमिति की मंत्री अनुभा बाकलीवाल, ट्रेजरार सुनीता गंगवाल, सक्रिय सदस्य रिंकू जैन के द्वारा बच्चों को अल्पाहार का वितरण किया गया । कार्यक्रम का समय प्रतिदिन 1 बजे से 3 तक विद्यासागर तपोवन में ही रखा गया है। शिविर के पश्चात समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ