Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने की ठंडी छाछ की सेवा

सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने की ठंडी छाछ की सेवा

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया पर आज रविवार 9 जून को गर्मी को देखते हुए निशुल्क ठंडी छाछ की सेवा का आयोजन किया गया। जिसमें राहगीरों को ठंडी छाछ पिलाई गई।


सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेम थदानी ने बताया इस आयोजन में प्रकाश खेमानी एवं नानकराम वाधवानी का विशेष सहयोग रहा। इस सेवा कार्य के दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेम थदानी, नरेंद्र लोकवानी, भगवान मुलानी, भगवान शिवलानी, भगवान फुलवानी, डॉ.तेजूराम, अशोक कृपलानी, तीरथ डोडवानी, गिरधारी पारदासानी, हरीश लखानी, संजय आसुदानी, अशोक टेकवानी, आर.के.बालानी, मनोहर मोरदानी, प्रभू टेवानी, किशन लालवानी, दिनेश संभवानी, हरीश परियानी, डी. के. परियानी,  घनश्याम आसवानी, भगवान चेलानी, जितेंद्र आईदासानी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ