Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयनगर में सिन्धी बाल संस्कार शिविर प्रार्थना व भजनों के साथ संपन्न

अजयनगर  में सिन्धी बाल संस्कार शिविर प्रार्थना व भजनों  के साथ संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
तू सखी आहीं सब्जो, दर अथमि तुंहिजो झलियो.... जेको सिन्धियन जो भगवान आ....सिन्ध जिए सिन्ध वारा जिअन.....झूलण थो चमके..... जो खीर पिए सो वीर थिए....... सिन्धी अबाणी बोली मिठड़ी अबाणी बोली....सामूहिक प्रार्थना व भजनों से बच्चों ने सभी  का मन मोह लिया एवं बच्चे शिविरों के पष्चात् भी निरंतर अभ्यास करते रहें एवं दरबारों में पूजन करते रहे तो संस्कारवान होगें। ऐसे आशीर्वचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन ने अजयनगर ईकाई की ओर मेडीटेटिव स्कूल में द्वितीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर के समापन अवसर पर कहे। 

कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय अध्यक्ष धर्मेन्द्र हेमनाणी, संरक्षक रमेश लखाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, कमलेश शर्मा, समाजसेवी मोहन लालवाणी, जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी, संरक्षक गुल छताणी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्यदेव झूलेलाल, भारत माता, सरस्वती माता व हेमू कालाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 

सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि शिविरों का अभी विश्राम हुआ है परन्तु निरंतर साप्ताहिक मिलन के साथ बडे विद्यार्थियों के केरियर काउंसलिंग के शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं।

शिविर प्रभारी मधू आहूजा ने बताया कि शिविर में 77 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही जिन्हें प्रदेश द्वारा प्रकाशित संस्कार पुस्तक के साथ कॉपी पेन व सामग्री वितरित की गई। सभी को प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। स्वागत भाषण अर्जुन टहिल्याणी  व आभार ईकाई सचिव चन्द्रप्रकाष लखाणी ने दिया। मंच का संचालन रमेश बालाणी ने किया।

शिविर के प्रारम्भ में बच्चों को योग व प्रार्थना नरेश टिलवाणी व महेश टेकचंदाणी ने करवाई। शिक्षण कार्य निर्मला दीदी, कुमकुम छतवाणी, संजना गोपलाणी शंकर सबनाणी व संगीत के प्रशिक्षण वंदना खत्री ने दिया। 

कार्यक्रम में इच्छापूर्ण झूलेलाल के अध्यक्ष राम बालवाणी, समाजसेवाी के.टी.वाधवाणी, सीताराम बच्चाणी,  कन्हैयालाल भैरवाणी, वासुदेव बच्चाणी, अर्जुनदास केवलाणी, हेमनदास, राजू भगताणी, अषोक हरीरामाणी, अर्जुन टहिल्याणी,  सहित अलग अलग संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ