Ticker

6/recent/ticker-posts

शनि जयंती : देहली गेट प्राचीन शनि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, महाआरती हुई

शनि जयंती : देहली गेट प्राचीन शनि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, महाआरती हुई

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर गुरुवार को सूर्यपुत्र शनिदेव जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के शनि मंदिरों में शनिदेव का पूजन-अर्चन, तेलाभिषेक, आंरती के अलावा विविध धार्मिक अनुष्ठान अयोजित किए गए। देहली गेट स्थित प्राचिन शनि मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा का तेल, तिल, अगरबत्ती, काला सिंदूर, उड़द एवं काले कपड़े चढ़ाकर पूजा की गई। 


मंदिर के पुजारी ने बताया की हिंदू पंचांग में ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जन्मोत्सव मनाया जाता है। विशेषकर शनि की साढ़े साती, शनि की ढैया आदि शनिदोष से पीड़ित जातकों के लिए इस दिन का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। शनि न्याय करने वाले देवता है और कर्म के अनुसार फल देने वाले कर्मफल दाता है। इसलिए वे बुरे कर्म की बुरी सजा देते हैं तथा अच्छे कर्मवालों को अच्छे परिणाम देते हैं। शनि जयंती के दिन शनि देव की पूजा करने से शनि दोष से पीड़ित लोगों को पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह से ही मंदिर में केक काटे, दूध की खीर व इमरती का प्रसाद बांटा गया। बैंड बाजों के साथ महाआरती की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ