Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से संगोष्ठी आयोजित

भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से संगोष्ठी आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारतीय सिन्धु सभा सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के आयोजन में सामाजिक सहयोग से विकास व दायित्व का बोध करवाती है। सभा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ धार्मिक केन्द्रो पर साप्ताहिक बाल संस्कार शिविरों का भी आयोजन कर रही है जिसमें संत महात्माओं का आशीर्वाद व पूज्य सिन्धी पंचायतों का सहयोग मिल रहा है। बच्चों का मानसिक विकास भी आपसी मिलन व खेलकूद गतिविधियों से हुआ है। अभिभावक अपनी प्राचीन सभ्यता को आगे बढाने में सहयोग कर रहे हैं। ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर सीनियर सेकैण्डरी विद्यालय में आयोजित संगोष्ठि में मुख्य वक्ता प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने प्रकट किये।  वाधवाणी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अलग अलग जिलों में प्रवास कर बैठकें आयोजित कर रहे हैं।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि देश भर में ऐसे शैक्षणिक गतिविधियां हो रही है और लेह लद्धाख में सिन्धू दर्शन तीर्थयात्रा भी हो रही है और आगामी 16 जून को सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर देश भक्ति आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।

प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने विद्यार्थियों को दसवीं व बारहवीं परीक्षा देने के बाद अलग अलग विषयों की चर्चा कर कोर्स चयन करने चाहिये जिससे केरियर सही चयन हो सके। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत मातृभाषा में अध्ययन करने के साथ अलग अलग भाषाओं के साहित्य को सिन्धी भाषा में भी अनुवाद हो रहा है।

प्रदेष मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानाणी ने कहा कि सरकारी सेवाओं में चयन प्रक्रिया के लिये अपनी पूर्ण तैयारी करनी चाहिये ऐसे बैठकों का आयोजन कर समूह में चर्चा करें एवं प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होवें। सरकारी सेवा में राष्ट्रीय भक्ति से देश उत्थान का अवसर मिलता है।

शिक्षाविद् घनश्याम ठारवाणी भग्त ने सिन्धी विषय लेकर अध्ययन करने व एस.टी.सी. में सिन्धी विषय लेने से सरकारी शिक्षक सेवा में भर्ती के अवसर मिल रहे हैं और भाषा के साथ संगीत में रूचि लेकर ज्ञान प्राप्त करना चाहिये।

प्राधानाचार्या महेश्वरी गोस्वामी ने कहा कि सुधार सभा संस्थाओं की ओर शिक्षण कार्याें के साथ रोजगार के अवसर हेतु प्रशिक्षण करवा रही है जिससे बच्चियां स्वावलंबी बने व रोजगार भी प्राप्त कर सके। उन्हें उच्च शिक्षण हेतु  आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है।

शिक्षकों का सम्मान 

कार्यक्रम में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में अध्ययन, गीत, संगीत, योग में सहयोग करने वाले शिक्षकों व सेवाभावी कार्यकर्ताओं का प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आराध्यदेव झूलेलाल, भारत माता व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी व आभार ईकाई सचिव नरेन्द्र सोनी ने दिया। संगठन गीत मोहन कोटवाणी, रूकमणी वतवाणी ने व मंच का संचालन प्रदेष मंत्री मनीष गुवालाणी ने किया। सामूहिक राष्ट्रगान से समापन किया गया

कार्यक्रम में कमलेश शर्मा, मोहन तुलसयाणी, खेमचद नारवाणी, दयाल सेवाणी, हरिकिशन टेकचंदाणी, रमेश लखाणी, रमेश वलीरामाणी, किशन केवलाणी, नानक गजवाणी,मुकेश शर्मा, कौशल्या सावलाणी, गोपी चांदवाणी, चन्दा मोटवाणी, कामिनी, कुमकुम छतवाणी, माला टेवाणी, हरी चांदवाणी, ज्ञानी मोटवाणी, सीमा रामचंदाणी, सुनीता भागचंदाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ