Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल नर्सिंग कॉलेज में किया पौध रोपण, विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला

मित्तल नर्सिंग कॉलेज में किया पौध रोपण, विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला

मित्तल हॉस्पिटल स्टाफ ने रंगोली के जरिए दिया पर्यावरण संरक्षण संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर मित्तल हॉस्पिटल में हुए अनेक आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर राजस्थान पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में विविध आयोजन कर आमजन को प्रकृति से प्रेम करने और पर्यावरण को संरक्षित कर अपना और अपनों का भविष्य सुरक्षित बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर हॉस्पिटल परिसर में पर्यावरण संरक्षण पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई वहीं पीड़ित मरीजों के परिवारजनों को कपड़े के कैरी बैग वितरित किए गए। पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी पर्यावरण संरक्षण वीडियो संदेश का भी हॉस्पिटल कॉरिडोर में टीवी पर प्रसारण किया गया। मित्तल नर्सिंग कॉलेज के छात्र—छात्राओं ने पौधा रोपण किया और मानव श्रृंखला बना कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प दर्शाया।

अजमेर के किशनगढ़ स्थित राजस्थान पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री निधि खण्डेलवाल एवं सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ गरिमा खींची ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की और से बनाई रंगोली का अवलोकन किया। बतौर निर्णायक उन्होंने रंगोली की प्रस्तुति देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। कहा कि कोई नहीं कह सकता कि यह दिनभर पीड़ित रोगियों की चिकित्सा सेवा में जुटे रहने वाले ​नर्सिंग और हाउसकीपिंग आदि स्टाफ द्वारा बनाई गई हैं। उन्होंने चिकित्साकर्मियों द्वारा खुद की तकलीफों को नजरअंदाज करते हुए दिल—दिमाग में सदैव ताजगी और सेवा भाव बनाए रखने की सराहना की। इससे पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री निधि खण्डेलवाल के हॉस्पिटल पहुंचने पर वाइस प्रेसिडेंट सीए डॉ श्याम सोमानी ने उनका अभिनन्दन किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मित्तल हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने इस मौके पर मित्तल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ को अपने वर्तमान और भविष्य के प्रति चिंता और चिंतन करने की सलाह दी। उन्होंने बढ़ते तापमान और प्रदूषण को रेखांकित करते हुए सभी को प्रकृति से लगाव बनाए रखने का संदेश दिया। जैन ने इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण भी किया। सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीपक जैन, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ रचना जैन, हॉस्पिटल के वरिष्ठ जन सम्पर्क प्रबंधक अशोक बैजल एवं युवराज पाराशर, कॉलेज प्राचार्य रविन्द्र शर्मा, उपाचार्य हिमांशु दाधीच सहित अनेक अध्यापकों ने इस दिवस को यादगार बनाए रखने के लिए अपने हाथों से पौधा रोपण कर उन्हें विकसित होने तक देखभाल करने का संकल्प किया।

उल्लेखनीय है कि हॉस्पिटल स्टाफ के उत्साह एवं प्रोत्साहन के लिए रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मित्तल हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर सुनीता उदयगरिया, द्वितीय आयुषि एवं मोनिका सिंह तथा तृतीय स्थान पर सपना व शीतल रही। सांत्वना पुरस्कार सीमा एवं ज्योति और तीक्षा एवं हर्षिता को दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ