Ticker

6/recent/ticker-posts

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना तैयारियों की शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित के द्वारा मतगणना स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की गई।

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने मतगणना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज माखुपुरा में मतगणना तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मतगणना तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। मतगणना दलों के लिए उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। गर्मी के मौसम के अनुसार विभिन्न स्थानों पर वाटर कैम्पर लगाए जाएंगे। इन्हें लगातार भरवाया जाएगा। साथ ही तीन स्थानों पर पेयजल के टेंकरों से भी शीतल जल उपलब्ध कराया जाएगा। मतगणना स्थल के दोनों द्वारों से प्रत्येक ब्लॉक तक टैण्ट और कालीन लगाने से गर्मी का प्रभाव कम रहेगा। मतगणना दलों के लिए निर्धारित गुणवत्ता की भोज्य सामग्री समय पर उपलब्ध कराने के लिए जिला रसद अधिकारी हेमन्त आर्य की निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि मतगणना कक्षों में उम्मीदवारों के गणन अभिकर्ताओं के अनुसार अतिरिक्त बैठक व्यवस्था की जाए। गणन अभिकर्ताओं तथा मतगणना कार्मिकों की आवाजाही पृथक-पृथक मार्गों से होनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक बेरिकेटिंग लगवाएं। समस्त विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रोंग रूम से मतगणना कक्ष तक के कॉरिडोर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने के साथ ही डिसप्ले मतगणना कक्ष में होना चाहिए। आवाजाही का रूट मेप प्रत्येक ब्लॉक के प्रवेश द्वार पर लगा हो। इसमें गणन अभिकर्ताओं एवं मतगणना दलों के लिए निर्धारित रास्ते का अलग-अलग अंकन करें।

उन्होंने कहा कि वीवीपेट की पर्ची की गणना का काउण्टर पूरी तरह से सुरक्षित तथा बाहर से स्पष्ट दिखने वाला बनाया जाए। इससे वीवीपेट पर्ची पर मुद्रित चुनाव प्रतीक आसानी से दूर से ही देखा जा सके। प्रत्येक एआरओ कक्ष में राउण्डवार मतों का विवरण चार्ट प्रदर्शित करने के साथ ही उसका एक समान फोर्मेट पूरी सूचनाओं के साथ रहे। चुनाव सांख्यकी प्रकोष्ठ पर उपलब्ध कराए जाने वाले संसाधनों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। चिकित्सा दलों के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा को आवश्यक निर्देश दिए। मैदान में बरगद के पास तथा मिडिया सेन्टर के पास चिकित्सा प्रकोष्ठ की तैनातगी रहेगी। साथ ही मतगणना कक्षों पर भी चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जाएगी।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के, नगर निगम के आयुक्त देशल दान सहित व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी साथ रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ