अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला स्तर पर वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन कार्यों के लिए की जाने वाली कार्य योजना के क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति तथा समीक्षा करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें आयुक्त नगर निगम को समिति का सदस्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों को सदस्य नियुक्त कर वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं पाक्षिक बैठक का आयोजन करने के लिए भी निदेशित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ