Ticker

6/recent/ticker-posts

आर.बी.अग्रवाल ने अमरापुर सेवा घर में संचालित लाईब्रेरी में पुस्तकें की भेंट

आर.बी.अग्रवाल ने अमरापुर सेवा घर में संचालित लाईब्रेरी में पुस्तकें की भेंट

सिविल सर्विस व अन्य प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों के लिए पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध  

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर प्रगति नगर, कोटड़ा में सिंधी समाज महासमिति की ओर संचालित सिंधु इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान को सिविल सर्विस व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए पुरानी पुस्तकें व आवश्यक साम्रगी आर.बी. अग्रवाल द्वारा भेंट की गई।

संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं से संबंधित पुस्तकें संस्था में उपलब्ध है प्रतियोगिता परीक्षा आईएस, आरएएस व एसएससी, बैंक इत्यादि की तैयारी करने वाले विद्यार्थी सचिव शंकर बदलानी से संपर्क कर अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा कर पुस्तकें अध्ययन हेतु निःशुल्क प्राप्त कर सकते है व आवश्यकता पूर्ण होने पर वापस जमा करानी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ