अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देश के प्रख्यात पत्रकार, राष्ट्रवादी चिंतक, ओजस्वी वक्ता और टिप्पणीकार पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ सोमवार, 10 जून को अजयमेरु प्रेस क्लब में आएंगे । वह "राष्ट्रनिर्माण में पत्रकारों की भूमिका", विषय पर व्याख्यान देंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अनिल शुक्ला करेंगे ।
अजयमेरु प्रेस क्लब के महासचिव सत्यनारायण जाला ने बताया कि कुलश्रेष्ठ दोपहर बाद 3:15 बजे आएंगे। इसी दौरान कुलश्रेष्ठ को अजयमेरु प्रेस क्लब की मानद सदस्यता भी प्रदान की जाएगी । यह सदस्यता पत्रकारिता में उनके विशेष योगदान, अपनी ओजस्वी वाणी से देश की युवाशक्ति को नई दिशा देने और सटीक टिप्पणी करने के लिए दी जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ