Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान 10 जून को

सिंधी समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान 10 जून को

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
संत नामदेव ट्रस्ट व सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से सिंधी समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान 10 जून को समारोह पूर्वक किया जाएगा। आयोजन कमेटी के 

मुख्य संयोजक महेश खेतानी और सह संयोजक भरत आवतानी ने बताया, समाजसेवी दीपक, पीतांबर होतचंदानी, किशोर व हेमंत कलवानी के सहयोग से आयोजित होने वाले समारोह में इस वर्ष राजस्थान बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को गोल्ड मेडल और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी प्रभु ठारवानी और भूमि कृपलानी की ओर से स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। पुरषोतम दास होतचन्दानी भगवान कलवानी की याद में होने वाले समारोह के पहले पंजीयन पूज्य सिंधी पंचायत भवन चो हा बोर्ड  सेक्टर 16, शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास सिंधु भवन व मॉडर्न स्कूल एजुकेशन सोसाइटी गांधी मैदान सरदारपुरा मे  पंजीयन किये जा रहे हैं। पंजीयन् 5 जुलाई तक किए जाएगे। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी और पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने भामाशाहों का आभार जताया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ