Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रीमियम की चार्टर नाइट संपन्न

प्रीमियम की चार्टर नाइट संपन्न

चाइल्ड हुड केंसर पर जागरूकता कार्यक्रम करे - गर्ग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम की चार्टर नाइट एवं अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी  वैशालीनगर स्थित होटल ब्राबिया के सभागार में संपन्न हुई ।  

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब के स्थापना दिवस को चार्टर नाइट के रूप मनाया जाता हैं । इस अवसर पर चार्टर सदस्यो का सम्मान किया गया। साथ ही केक काटा गया । कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि लायंस की छवि सेवा के रूप में जानी जाती हैं । जिस तरह लायंस ने अंधता निवारण पर कार्य किया, उसी लगन से चाइल्ड हुड केंसर पर कार्य कर दो इस गभीर बीमारी के प्रति आमजन को जागरूक करे ।  पूर्व प्रांतपाल लायन बी वी माहेश्वरी ने कहा कि लायंस सदस्यो में भ्रात्तव भावना को बढ़ाने के लिए बाहर का टूर बनाना चाहिए,इससे एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता हैं । प्रगाढ़ता आती हैं । पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल का भी माला पहना कर स्वागत किया । लायन महेश गुप्ता एवम् लायन निरंजन बंसल ने मंच संचालन किया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन भगवती गुप्ता ने पढ़ी । क्लब अध्यक्ष लायन आर पी गुप्ता ने अध्यक्षीय भाषण दिया । क्लब सचिव लायन अशोक शर्मा ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।  समारोह में मुख्यातिथियो के कर कमलों से क्लब सदस्यो द्वारा विभिन्न सेवा कार्य भी सम्पन्न कराए गए । वर्ष भर सेवा में अग्रणी रहने वाले सदस्यो को अध्यक्षीय अवार्ड से सम्मानित किया गया । लायन चेतना उपाध्याय ने चार्टर का महत्व समझाते हुए इसे क्लब का कानूनी दस्तावेज बताया ।  

इस अवसर पर लायन अजय गोयल, लायन कमल शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन वीना उप्पल लायन अनिल छाजेड, लायन विनोद गुप्ता, लायन अशोक जैन, लायन ललित बाहेती, लायन संजय शर्मा, लायन जे के जैन सहित विभिन्न क्लब से आए पदाधिकारी उपस्थित थे । अंत में क्लब कोषाध्यक्ष लायन महेश सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ