Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयंती पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

महारास एवं बृज की होली में जीवंत हुए जीवन के कई रंग


सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयंती पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
यशस्वी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयंती के अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ की तलहटी पर देशभक्ति सांस्कृतिकि संध्या तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक यशस्वी सम्राट थे तथा उन्होनें देश की आन, बान, शान के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उनकी वीरता और देश प्रेम अनुकरणीय है।

सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा हमें गर्व है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साम्राज्य की राजधानी अजयमेरू थी, उनकी यशोगाथा को जन-जन तक पहुंचाने में हम सबका योगदान रहना चाहिए।

ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भरतपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तृत बृज की होली व महारास की जीवंत प्रस्तुति रही। नृत्य के दौरान कलाकारों ने दर्शकों पर पुष्प वर्षा भी की। सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक श्री नरेन्द्र सोलंकी ने अपनी प्रस्तुति दी। चरी व घूमर नृत्य श्रीमती राधा एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, इस सामुहिक नृत्य में राजस्थान की संस्कृति का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। बाड़मेर के प्रसिद्ध लोक गायक हाकम खाँ लंगा एंड पार्टी देशभक्ति गीत तथा राजस्थानी संस्कृति से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जब उन्होनें सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता गीत गाया तो दर्शको ने जमकर तालियां बजाई। पाली की गंगाबाई द्वारा प्रस्तुत तेरहताल नृत्य ने दर्शको का मन मोह लिया। प्रवेश द्वार पर राजेश भाट व कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य द्वारा आगतुंकों का परम्पारिक रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम का जोशीला संचालन दिलीप पारीक ने किया। स्वागत उद्बोधन पूर्व उप महापौर संपत सांखला तथा धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।

इस अवसर पर उप महापौर नीरज जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, एडीए आयुक्त भरत गुंजल, साहेबराम, प्रो. अरविद पारीक, विनीत लौहिया, डॉ. सूरज राव, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रो. राजू शर्मा, राकेश डीडवानियां, भैरूलाल गुर्जर, मुकेश खीचीं, डॉ. हरीश बेरी, गजेन्द्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र परमार, रेखा गोयल, सुरेश चंद गोयल, विक्रम सिंह, रामस्वरूप कुड़ी, शिव प्रसाद गौतम, पुरषोतम तेजवानी, चन्द्रभान प्रजापति, जितेन्द्र जोशी, आनंद सिंह राठौड़, केजी गोयल, राजकुमार गोयल, डॉ. सुरेश गाबा, आदि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में नगर निगम, पर्यटन विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति तथा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर का सहयोग रहा। ़

जयंती के अवसर पर 13 मई से 31 मई तक रंग भरो, राईफल शूटिंग, लॉग टेनिस प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई जिसे भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा प्रायोजित स्मृति चिन्ह भेंट किये व समारोह समिति द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किये गये।

शहर स्तरीय रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

कनिष्ठ वर्ग में सेंट मेरी कॉन्वेट की सौम्या लौहाडिया, मूयर स्कूल के पावी गर्ग द्वितीय, ऑल सेंट स्कूल के जेस्मीन सिंह तृतीय व सांत्वना पुरस्कार सेंट एन्सलम स्कूल के गतिक सेन व वरिष्ठ वर्ग ऑल सेंट स्कूल के रद्धिमा टांक, सेंट मेरी कॉन्वेट द्वितीय सिमरन किशनानी, व सावित्री सी.सै.स्कूल की मधु जैलिया तृतीय रही व सांत्वना पुरस्कार में रा.उ.मा.वि.रामगंज अजमेर की काजल को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय स्तर पर आने वाले विजेताओं को समारोह समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिये गये।  

टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

8 वर्ष आयु वर्ग (मिश्रित) में प्रथम- यश कगंवा  द्वितीय कृतज्ञ, 10 वर्ष आयु वर्ग (मिश्रित) में प्रथम प्रिकेत द्वितीय यश कगंवा। 12 वर्ष आयु वर्ग (बॉयज) में प्रथम सौहार्द पांडे, द्वितीय निवान सोनी। 14 वर्ष आयु वर्ग (बॉयज) मंे प्रथम मनतेज सिंह, द्वितीय सौहार्द पांडे। 18 वर्ष आयु वर्ग (बॉयज) में प्रथम रौनक दाधीच, द्वितीय सौहार्द पांडे, 18 वर्ष आयु वर्ग (डबल्स) में प्रथम रौनक दाधीच एवं मनतेज एवं द्वितीय सौहार्द पांडे व लव कुमार। 12 वर्ष आयु वर्ग (गर्ल्स) में प्रथम- उदविता सिंह,उपविजेता प्रिंसी। 14 वर्ष आयु वर्ग (गर्ल्स) में प्रथम उदविता सिंह एवं द्वितीय पीहू को दिये गये।

राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को करणी एकेडमी चन्द्रवरदाई नगर द्वारा मंेडल से किया सम्मानित

10 मीटर एयर राइफल सीनियर वर्ग -आयुष कुमार- स्वर्ण पदक, करणी सिंह-रजत पदक एवं ध्रूमिल जैन- कांस्य पदक। 10 एम एयर राइफल महिला वर्ग - दौलत शेखावत-स्वर्ण, प्रेरणा सिंगोदिया-रजत एवं मिथिलेश- कांस्य। 10 एम एयर राइफल जूनियर- गोपाल मेघवंशी -स्वर्ण एवं सूरज चौधरी- रजत,  10 एम एयर राइफल यूथ, करणी सिंह- स्वर्ण, कौशल सिंह- रजत एवं शौर्य प्रताप- कांस्य पदक। 10 एम एयर राइफल यूथ वूमेन- प्रेरणा राव-स्वर्ण, 10 एम एयर राइफल मास्टर्स- सैयद अब्दुल हसन- स्वर्ण एवं धीरेंद्र - रजत, एयर राइफल सब यूथ बॉयज- दिग्विजय सिंह- स्वर्ण, ध्रूमिल जैन -रजत एवं कृष्ण शर्मा -कांस्य। 10 एम एयर राइफल 12 वर्ष- मोहनीश शर्मा, मन्नू चौधरी रजत एवं एस.के. श्री हलिया- कांस्य। 10 एम ओपन साइट पुरुष-(12 वर्ष), कृष चौधरी -स्वर्ण एवं विक्रम सिंह- रजत, 10 एम ओपन साइट सब यूथ- दिशांत जैन स्वर्ण एवं युवराज सिंह रजत, 10 एम एयर राइफल सब यूथ वूमेन- रिशिता सांखला -स्वर्ण एवं वैभवी सिंह रजत, 10 एम एयर पिस्टल पुरुष एवं महिला रवि बंजारा- स्वर्ण एवं पराग चंचलानी- रजत, 10 एम एयर पिस्टल पुरुष वर्ग- शौर्य प्रताप -स्वर्ण, भौमिक चौधरी- रजत एवं गोपाल सिंह -कांस्य। 10 एम एयर पिस्टल महिला वर्ग शालू चौधरी -स्वर्ण, अश्विनी राजावत- रजत एवं आशना सिंह -कांस्य। 10 एम एयर पिस्टल जूनियर सूर्य प्रताप- स्वर्ण, हिमांशु- रजत एवं अनिरुद्ध सिंह- कांस्य। 10 एम एयर पिस्टल यूथ- देव अजमेरा- स्वर्ण, योगेश गौड़ -रजत एवं जयराज सिंह -कांस्य दिये गये।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ