Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़कालेश्वर मंदिर में मनाया पाटोत्सव

महिला मंडल ने गाए भजन, किया नृत्य

बड़कालेश्वर मंदिर में मनाया पाटोत्सव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
वैशालीनगर, सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में पाटोत्सव मनाया गया । 

कार्यक्रम संयोजक डॉ बीना चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को फूलो एवं मालाओं से सजाया गया । शिव परिवार, राम दरबार, राधा कृष्ण का अभिषेक कर मनमोहक श्रंगार किया गया। 

सह संयोजक आभा गांधी ने बताया कि ठाकुर जी को पीले वस्त्र धारण कराए गए । महिला मंडल ने भजन गाकर उपस्थितजनों को भाव विभोर कर दिया । दिविशा चौधरी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया ।  ठाकुरजी को भोग लगाया गया । तत्पश्चात आरती की गई । अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया । 

इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, गुलजार, लीला अग्रवाल, लेखराज बंसल, दिविशा चौधरी, शंकुतला गार्गिया, अनिता, निर्मला, पूजा, अपूर्वा, सहित अन्य माैज़ुद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ