Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्सव के साथ मनाया गणेश का जन्म, शिवमहापुराण कथा में छप्पन भोग लगाया

श्री कल्याण मन्दिर, ज्ञानविहार कॉलोनी, अजमेर में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा के छठे दिवस शुक्रवार के यजमान  भगवान दास पालड़ीवाला थे । जिनकी ओर से राजेन्द्र प्रसाद मित्तल एवं अंजना मित्तल ने व्यासपीठ की पूजा कर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया । आज भगवान दास  एवं परिवार की ओर से ठाकुर जी के छप्पन

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
श्री कल्याण मन्दिर, ज्ञानविहार कॉलोनी, अजमेर में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा के छठे दिवस शुक्रवार के यजमान  भगवान दास पालड़ीवाला थे । जिनकी ओर से राजेन्द्र प्रसाद मित्तल एवं अंजना मित्तल ने व्यासपीठ की पूजा कर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया । आज भगवान दास  एवं परिवार की ओर से ठाकुर जी के छप्पन भोग की सेवा की गई। सुभाष  सोनी, रामरतन छापरवाल, सुभाष बंसल एवं  बालकिशन खण्डेलवाल द्वारा कथा प्रांगण में बने शिव मन्दिर में शिव परिवार का अनुपम व नयनाभिराम श्रृंगार किया। 

संयोजक राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने बताया कि गणेश जन्मोत्सव के लिए पूरे पंडाल को गुब्बारे, फुल मालाओं एवं फरियों से सजाया गया । उत्सव के दौरान महिलाओ ने नृत्य किया । सभी उपस्थित जनों को टॉफी, खिलौने के रूप में बधाइयां लुटाई । 

कथा सांय 3:30 से 7 बजे तक हुई। जिसमें भगवान आसुतोष एवं माता पार्वती के यहाँ भगवान श्री गणेश जी ने जन्म लिया व भगवान श्री गणेश जी का रिद्धि सिद्धि के साथ विवाह की लीला हुई। साथ ही संध्या की कथा से संध्याकाल का महत्व बताते हुए कहा कि संध्याकाल में रोजाना तुलसी माता के दीप प्रज्वलित करना चाहिए । कथा के दौरान भगवान के जन्म पर व विवाह का सभी ने खूब उत्सव मनाया ओर जोरदार स्वागत किया। कथा के बाद मीनू व दिनेश खण्डेलवाल व सहयोगियों द्वारा ठाकुर जी की 51 द्वीपों से आरती उतारी गई। कथा पश्चात भगवान दास पालड़ीवाले व  हरीश शर्मा की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कथा व्यवस्था में राजेन्द्र गाँधी, बालकिशन खण्डेलवाल, नंद किशोर गर्ग, आभा गांधी, रूपनारायण गोयल, जे सी ऐरन सहित अन्य ने सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ