https://youtu.be/jmTGmNdgfrk?si=S1rgYn4abs0zDXJG
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भोलेश्वर मंदिर सेवा ट्रस्ट जनता कॉलोनी वैशाली नगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोरधन दस मोत्यानी न अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मंदिर धार्मिक आस्था के साथ-साथ संस्कार के केंद्र भी बनें । मंदिर के महासचिव राजेंद्र लालवानी ने बताया कि भोलेश्वर मंदिर सेवा ट्रस्ट के नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष गोरधनदास मोत्यानी, महासचिव राजेंद्र लालवानी, कोषाध्यक्ष दयाल प्रियानी, उपाध्यक्ष दीपेंद्र लालवानी, विजय सामयानी (पशी भाई), संगठन सचिव साजन कोडवानी, सचिव ओमप्रकाश हीरानंदानी, सदस्य प्रकाश रत्नानी, किशन बाकलीवाल, सुरेश बुलानी, आशाराम, वेदप्रकाश शर्मा चुने गए ।
नवीन कार्यकारिणी का स्वागत जे डी वृंदानी, वासदेव गिदवानी, रमेश चेलानी, मोटूमल ने किया कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश ने किया ।
0 टिप्पणियाँ