अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आगामी 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में बैंक अधिकारियों के साथ प्री काउसलिंग की बैठक की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा चिन्हित प्रकरणों में काउसलिंग एवं राजीनामे के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण करके आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। साथ ही बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा सफल आयोजन के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं तैयारियों का भी जायजा लिया।
0 टिप्पणियाँ