Ticker

6/recent/ticker-posts

NEET UG Result 2024: पीयूष शेवकानी ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता

NEET UG Result 2024: पीयूष शेवकानी  ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
NEET UG Result 2024 अजमेर निवासी नरेश शेवकानी के पुत्र पीयूष शेवकानी का चयन मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में हो गया है। 720 अंकों में से 667 अंक प्राप्त किए है। पीयूष की इस उपलब्धि से परिवार के लोगों में खुशी है। पीयूष ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया। उनके पिता बिजनेसमैन और माता गृहिणी हैं। उन्होंने सफलता पर पुत्र को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ