Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाईन की दीवारों मांडणा द्वारा योग का संदेश

पुलिस लाईन की दीवारों मांडणा द्वारा योग का संदेश


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर और कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान की ओर से चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस लाईन की दीवारों पर प्रशिक्षणार्थियों ने मांडणा एवं योग की जुगलबंदी की।  
https://youtu.be/Bptf8qcV6iE?si=zCxFHo4Opw0gpc9c

शिविर संयोजक दीपक शर्मा के अनुसार शुक्रवार को योग दिवस का संभाग स्तरीय मुख्य आयोजन पुलिस लाइन परिसर में होना है, इसलिए बच्चों के प्रशिक्षण के तहत यह तय किया गया कि वहां की दीवार पर मांडने बनाए जाए।

विद्यार्थी सुबह 8 बजे पुलिस लाइन पर एकत्र हुए और लोक कलाकार संजय कुमार सेठी के निर्देशन में चित्रांकन शुरू किया। कला प्रशिक्षक प्रजेष्ठ नागोरा ने योग की विभिन्न मुद्राएं चित्रित की , प्रियंका सेठी, इंदु खंडेलवाल, मीनाक्षी मंगल, सुमन वैष्णव के साथ विभिन्न समूहों में विद्यार्थियों चित्रांकन शुरू किया।

सूर्य नमस्कार, पद्मासन, वज्रासन, वृक्षासन, भुजंगासन आदि की आकृतियों पर मांडणा के बेल बूटे, केरी, शक्करपारे, चकरी इत्यादि बना कर सुसज्जित किया। मात्र 2 घंटे में 60 विद्यार्थियों की टीम ने 5 बाय 5 फुट के 8 मांडने दीवारों पर बना कर लोक कला के माध्यम से योग का संदेश दिया, यह मांडने योग दिवस पर आने वाले अतिथियों का स्वागत करते नजर आएंगे। आर ए एस अधिकारी ज्योति ककवानी ने नवोदित कलाकारों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आयोजन में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग का भी सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी अंबिका हेडा ने बताया कि शुक्रवार को शिविरार्थी सिविल लाइंस स्थित डिजाइन इकोल कॉलेज में योग दिवस मनाएंगे। इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका रचना शर्मा द्वारा विद्यार्थियों के लिए योग का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसके उपरांत शिविर में मांडणा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ