अजमेर (अजमेर मुस्कान) । गंज थाने में शुक्रवार को सीएलजी, शांति समिति, पुलिस मित्र और महिला सुरक्षा सखी की बैठक डिप्टी लक्ष्मण राम और थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित गणमान्य गण से विचार-विमर्श किया गया तथा महिला सुरक्षा, साइबर अपराध के बारे में आमजन को जागरूक करने हेतु जानकारी देकर प्रेरित किया गया एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही लोगों को महिलाओं और बच्चियों को उचित सम्मान देते हुए उनके विरूद्ध घटित अपराधों के बारे में जागरूक किया गया।
https://www.facebook.com/share/v/QpG55S8cFBNuBB2U/?mibextid=oFDknk
https://youtu.be/aAjzejgUpuk?si=rfdQiMJVWm3XX32C
डिप्टी लक्ष्मण राम ने बताया कि अगर सोशल मीडिया का उपयोग आवश्यक है तो ही करें और बच्चों को भी सोशल मीडिया से दूर रखे। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के संबंध में भी बच्चों को समझाएं। थाना प्रभारी महावीर सिंह ने कहा की अपराधियों में भय आमजन में विश्वास यही पुलिस का कार्य रहेगा। वहीं उन्होंने कहा की समाज में रहकर जो काम सीएलजी, शांति समिति, पुलिस मित्र और महिला सुरक्षा सखी के सदस्य कर सकते है वो पुलिस कर्मियों के लिए मुश्किल होता। सदस्यों को कहा कि पुलिस व जनता के बीच समन्वयक सदस्य एक सेतु का कार्य करते हैं। बैठक में सभी सीएलजी सदस्यों ने थानाधिकारी के समक्ष समस्याओं से अवगत कराते हुए धानमंडी, देहलीं गेट, घाटी वाले बालाजी, रामप्रसाद घाट बाजारों में बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था, देहलीं गेट पुलिस चौकी के पास चौक में सड़क पर दुकान लगाने वालों और देहलीं गेट पुलिस चौकी के पास ही रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालको द्वारा अवैध स्टैंड बनाकर खड़े हो जाने पर जाम की स्थिति से निजात दिलाने, पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाने आदि समस्याओं को मुद्दों पर चर्चा की गई।
0 टिप्पणियाँ