Ticker

6/recent/ticker-posts

गंज थाने में बैठक, कानून, शांति व सोशल मीडिया सुरक्षा पर की चर्चा

गंज थाने में बैठक, कानून, शांति व सोशल मीडिया सुरक्षा पर की चर्चा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सद्भावना व भाईचारे से ईद मनाने को लेकर गंज पुलिस थाने पर रविवार शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सिंह राजपुरोहित, डिप्टी लक्ष्मणराम, थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित  सीएलजी सदस्यों व पुलिस मित्रों का परिचय लिया। बैठक में ईद पर्व पर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में होने वाली अनैतिक गतिविधियों यां किसी प्रकार की कोई वारदात करने वाले लोगों पर नजर रखें और तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। 


सोशल मीडिया सुरक्षा पर की चर्चा

अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखने की जरूरत है

बैठक में सीएलजी सदस्यों ने पुलिस द्वारा की गई ‘लैला-मजनूं’ अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर छापामारी की प्रशंसा की । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के दैनिक कार्यों पर नजर रखने की खास जरूरत है और किशोरों और युवाओं के आस पास रहकर उनके दैनिक कार्यों पर नजर बनाए रखने की आवश्यकता है। आजकल बच्चों को माता-पिता का समय नहीं मिल पाता। इससे वह आभासी दुनिया को ही अपनी असली दुनिया समझते हैं। साथ ही माता पिता से जुड़ाव भी खत्म होने लगता है। इसके लिए अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को समझाएं कि सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर मिलने वाले कमेंट्स अथवा लाइक्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, असली जिंदगी में उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत ही उन्हें भविष्य में कामयाबी अथवा नाकामी की राह पर ले जाती है। बच्चों को समझाएं कि अपनी पर्सनल फोटो आदि को सोशल मीडिया पर अपलोड न करें। अक्सर नाबालिग बच्चे अपनी गलत जानकारी देकर इन अकाउंट्स को खोल लेते हैं। उन्हें सोशल साइट्स की सही अहमियत बताएं कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स लोगों से मिलने और जुड़ने का माध्यम है लेकिन इसे जिंदगी का हिस्सा न बनायें। उन्हें बताएं कि वे इन साइट्स का प्रयोग केवल नए लोगों से जुड़ने या अपनी नेटवर्किंग के दायरे को बढ़ाने के लिए न करें। अभिभावक बच्चों को समझने के लिए उनको समय दें और उनका सबसे अच्छा दोस्त बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ