Ticker

6/recent/ticker-posts

विदेश में महेश नवमी की मची धूम

विदेश में महेश नवमी की मची धूम

मेलबर्न में माहेश्वरी समाज ने उत्साह एवं उमंग से उत्सव मनाया 
भारत से श्याम सुन्दर मंत्री रहे उपस्थित बेटी को समय पर ब्याहो और बहू को पढ़ाओ का दिया संदेश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मेलबर्न आस्ट्रेलिया में रहने वाले माहेश्वरी समाज के परिवारों का सामूहिक महेश नवमी महोत्सव मेलबर्न के माउन्ट वावेरलै यूथ सेन्टर में सम्पन्न हुआ । भगवान शिव की पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।  जिसमें भारतीय वेशभूषा में सनातन संस्कृति के साथ उपस्थित भाइयों बहनों ने भगवान गणेश एवं महेश की वन्दना की एवं बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ गायन नाटिका पेश की । सभी प्रतिभागियों एवं विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले बालक बालिकाओं को कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र से सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया । 

बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि भारत से आये लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के प्रान्त 3233 ई 2 के गवर्नर एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व संयुक्तमंत्री लायन श्याम सुन्दर मंत्री का परिचय कमलकिशोर भूतड़ा ने दिया । मंत्री ने समाज बन्धुओं को पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से युवा पीढ़ी को बचाने की सीख दी जिस पर भूतड़ा एवं प्रबुद्ध जनों ने बताया कि हम आस्ट्रेलिया में रहने वाले लोग अभी इससे बचे हुए हैं हमारे यहाँ सनातन संस्कृति के अनुसार ही सभी कार्य होते हैं । सभी त्यौहार विधि विधान से मनाये जाते हैं । 

कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में नितिन मंत्री, विजय शाह, राजीव बाहेती, अमित राठी, कल्पेश लोया निकिता मंत्री एवं ज्योति कावरानी का सहयोग रहा साथ ही कोमल तोषनीवाल, निकिता मंत्री, भास्कर झंवर ने कार्यक्रम का संचालन एवं मंच साजसज्जा का कार्य किया । इवेंट मैनेजमेंट के कार्यों की देखरेख का कार्य ख़ुशबू मालानी एवं दीपिका बल्दवा ने किया और देव पूजन कार्यक्रम की व्यवस्था प्रतिमा दरक एवं सरिता चोखड़ा ने सम्भाली । श्याम सुन्दर मंत्री ने कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत कमलकिशोर भूतड़ा एवं व्यवस्था समिति के सभी कार्यकर्ताओं का भारत के राष्ट्रीय ध्वज की तिरंगा पिन भेंट कर अभिनन्दन किया साथ ही सम्मानित होने वाले सभी बच्चों का लॉयन्स पैन भेंट कर उत्साह वर्द्धन किया । उपस्थित लोगों में से सात दिन में एक बार गीता पढ़ने के संकल्प के साथ 20 लोगों को गीता की पुस्तक भेंट की । श्याम सुन्दर मंत्री ने विदेश की धरती पर पारम्परिक वेशभूषा में उपस्थित सभी 160 स्त्री पुरुषों एवं बच्चों का आभार जताया और मानव मात्र की सेवा के कार्य करते रहने की सीख दी और कहा कि आस्ट्रेलिया में आयोजित यह कार्यक्रम हमें भी प्रेरणा प्रदान करने वाला है साथ ही *बेटी को समय पर ब्याहने और बहू को पढ़ाने* की परम्परा को शुरू करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कमलकिशोर भूतड़ा का सिडनी एवं मेलबर्न में समाज के कार्यक्रमों में शामिल होने की प्रेरणा के लिये आभार जताया और बताया कि बहुत हर्ष का विषय है, गीता ग्रन्थ वितरण करते समय उपस्थित समूह में से 25 से अधिक लोगों बताया कि हमारे घर में बहुत वर्षों से गीता की पुस्तक है और हम पढ़ते भी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ